Kashi Vishwanath: तीन लाख भक्तों ने 5 द्वार से किए बाबा के दर्शन, आज भी होगी लाखों की भीड़; जानें भविष्यवाणी
Varanasi News: साल के अंतिम दिन बुधवार को 3 लाख भक्तों ने पांच द्वार से बाबा काशी विश्वनाथ जी के दर्शन किए। वहीं 66 भक्तों ने आनलाइन माध्यम से 66 हजार रुपये दान किए। एक भक्त को दर्शन करने में औसत करीब दो घंटे लगे। गंगाद्वार समेत सभी गेटों पर भक्तों की भारी भीड़ रही। नववर्ष के मौके पर बृहस्पतिवार को भी दर्शन की इसी तरह की व्यवस्था रहेगी। मंदिर प्रशासन की ओर से लागू प्रोटोकॉल के तहत विशेष दर्शन और स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से भीड़ बढ़ी है। 20 लाख से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं। भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है। बताया कि सिर्फ पिछले तीन दिनों में 11 लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किए हैं। मंदिर प्रशासन द्वारा लागू प्रोटोकॉल के तहत ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो जनवरी तक यह व्यवस्थाएं लागू रहेंगी। तीन जनवरी को समीक्षा के बाद तय होगा कि आगे इसे और बढ़ाया जाए या नहीं। बताया कि नए साल पर कोई नई व्यवस्था या कार्यक्रम नहीं होगा। आनलाइन दान में सबसे ज्यादा 21 हजार और सबसे कम एक रुपये ऑनलाइन यूपीआई के द्वारा दिए गए।
#CityStates #Varanasi #NewYear #KashiVishwanath #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 23:52 IST
Kashi Vishwanath: तीन लाख भक्तों ने 5 द्वार से किए बाबा के दर्शन, आज भी होगी लाखों की भीड़; जानें भविष्यवाणी #CityStates #Varanasi #NewYear #KashiVishwanath #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
