Noida: लावारिस कुत्ता मुक्त बनीं नोएडा की तीन हाईराइज सोसाइटियां, अब नहीं डरते यहां के लोग
शहर की तीन हाईराइज सोसाइटियों ने खुद को लावारिस कुत्ता मुक्त घोषित कर दिया है। सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण, सेक्टर-137 स्थित एक्जोटिका फ्रेस्को और सेक्टर-137 स्थित पूर्वांचल रॉयल पार्क सोसाइटी ने यह दावा किया है। तीनो सोसाइटियों के एओए पदाधिकारियों ने कहा है कि अब वहां रहने वाले निवासियों खासकर बच्चों और बुजुर्गों में डर का माहौल नहीं है। एल्डिको आमंत्रण के एओए अध्यक्ष निखिल सिंघल ने दावा किया कि सोसाइटी लावारिस कुत्तों से मुक्ति पा चुकी है। सोसाइटी में बच्चे और बुजुर्ग निडर होकर टावरों से बाहर निकलते हैं। डॉग लवर्स कुत्तों को बाहर ही खाना खिलाते हैं। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण की डॉग पॉलिसी को लेकर निवासियों को लगातार जागरूक किया जाता है। सभी गेट के आसपास वाले गैप को एल्यूमीनियम जाली लगाकर बंद कर दिया गया है। लावारिस कुत्ता मुक्त सोसाइटी बनाने में सिक्योरिटी गार्ड और निवासियों का सहयोग मिला है। वहीं एक्जोटिका फ्रेस्को के एओए महासचिव सुरोजीत दासगुप्ता ने बताया कि सोसाइटी में आने-जाने के लिए दो ही गेट हैं। ऐसे में सिक्योरिटी मॉनिटरिंग आसान है। इसीलिए उनकी सोसाइटी लावारिस कुत्तों से मुक्त है। सोसाइटी के डॉग लवर्स कुत्तों के लिए खाना डालने के लिए मेन गेट से थोड़ी दूर जाते हैं। इसके अलावा अन्य फीडिंग प्वाइंट बनाने के लिए सोसाइटी के बाहर दो जगह चिह्नित की गई है। इसके बारे में नोएडा प्राधिकरण को भी बताया है। सोसाइटी में कुल 834 फ्लैट हैं और यहां पर 2015 से लोगों ने रहना शुरू किया था। वहीं पूर्वांचल रॉयल पार्क सोसाइटी के एओए अध्यक्ष ने बताया कि सोसाइटी में दो गेट हैं और यहां पर जब से लोगों ने रहना शुरू किया है तब से ही सोसाइटी लावारिस कुत्तों से मुक्त है।यदि कोई लावारिस कुत्ता सोसाइटी के आसपास आता है तो उसे सिक्योरिटी गार्ड धीरे से हटा देते हैं। सोसाइटी निवासी सविता गुप्ता ने बताया कि पशु प्रेमी कुत्तों को खाना मेन गेट के बाहर ही डालते हैं। सोसाइटी में कुल 1140 फ्लैट हैं और यहां पर पजेशन 2014 से लोगों ने रहना शुरू कर दिया था।
#CityStates #DelhiNcr #Noida #StrayDogsFree #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 05:54 IST
Noida: लावारिस कुत्ता मुक्त बनीं नोएडा की तीन हाईराइज सोसाइटियां, अब नहीं डरते यहां के लोग #CityStates #DelhiNcr #Noida #StrayDogsFree #VaranasiLiveNews
