बठिंडा में गैंगवार नाकाम: विदेशी हथियारों के साथ तीन गैंगस्टर गिरफ्तार, बिना नंबर की वरना में सवार थे बदमाश
बठिंडा में पुलिस ने गैंगवार की घटना को नाकाम किया है। थाना थर्मल पुलिस ने चार विदेशी पिस्टलों समेत तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक वरना कार ओर 26 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप सिंह गिल, गुरविंदर सिंह और गगनदीप सिंह हैं, तीनों बठिंडा जिले के रहने वाले हैं। तीनों आरोपी किसी गैंगवार को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना थर्मल के एसएचओ गुदर्शन सिंह ने बताया कि बीते दिन जब पुलिस पार्टी ट्रांसपोर्ट नगर के समीप चेकिंग कर रही थी। तभी एक बिना नंबर वाली वरना कार को रोका गया। कार की चेकिंग की गई तो उसमें सवार कुलदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, गगनदीप सिंह से चार विदेशी पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों से मिली कार के बारे में अभी जांच की जा रही है। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना थर्मल में अलग अलग धारा के तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। गैंगवार को देना था अंजाम सूत्र बताते है कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में माना है कि उन्होंने एक गैंगवार की वारदात को अंजाम देना था और उनके निशाने पर बठिंडा का एक गैंगस्टर था। हालांकि इस बारे में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है।
#Crime #Chandigarh-punjab #Gangwar #Gangster #Bathinda #Punjab #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:47 IST
बठिंडा में गैंगवार नाकाम: विदेशी हथियारों के साथ तीन गैंगस्टर गिरफ्तार, बिना नंबर की वरना में सवार थे बदमाश #Crime #Chandigarh-punjab #Gangwar #Gangster #Bathinda #Punjab #VaranasiLiveNews
