Amroha News: ओएचई लाइन का तार टूटने से दो घंटे खड़ी रहीं तीन एक्सप्रेस ट्रेनें

गजरौला (अमरोहा)। ओएचई लाइन का तार टूटने के कारण तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को रास्ते में रोक दिया गया। काठगोदाम से पुरानी दिल्ली जा रही 15036 संपर्क क्रांति महेशरा में, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस अमरोहा और 15909 गुवाहाटी एक्सप्रेस कैलसा में खड़ी रही। हापुड़ व अमरोहा से आए टीआरडी के कर्मचारियों ने खासी मशक्कत के बाद तार को जोड़ा। दो बजे के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। दिल्ली-लखनऊ रेलवे ट्रैक की मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की लाइन पर मंगलवार दोपहर करीब 12.20 पर ओएचई लाइन का तार स्पार्किंग के कारण टूट गया। यह तिगरिया भूड़ से करीब एक किमी दूर ब्रजघाट की दिशा में टूटा। उसमें काफी देर तक धुआं उठता रहा। जिसकी जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके की तरफ दौड़ पड़े। उधर दिल्ली की दिशा में जाने वाली ट्रेनों को जहां पर थीं, वहीं रोक दिया गया। 15036 संपर्क क्रांति महेशरा में खड़ी कर दी गई, जबकि 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस अमरोहा रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई। 15909 गुवाहाटी एक्सप्रेस को कैलसा में खड़ा कर दिया गया। तार जोड़ने के लिए एक टॉवर वैगन अमरोहा से, जबकि दूसरी हापुड़ से मंगाई। दोपहर करीब दो बजे बाद ओएचई लाइन तार जोड़ा गया। उसमें आपूर्ति सुचारू की गई। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन सुचारू हुआ। मगर तार टूट जाने के कारण तीन ट्रेन दो घंटे लेट हा गईं। इस कारण दिल्ली की दिशा में जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे के स्टेशन अधीक्षक केएल कश्यप ने ओएचई लाइन का तार टूट जाने की पुष्टि की है।

#ThreeExpressTrainsWereStrandedForTwoHoursAfterAnOHEWireBroke. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: ओएचई लाइन का तार टूटने से दो घंटे खड़ी रहीं तीन एक्सप्रेस ट्रेनें #ThreeExpressTrainsWereStrandedForTwoHoursAfterAnOHEWireBroke. #VaranasiLiveNews