Varanasi News: तीन डॉक्टर मिले गैर हाजिर, महिला आयोग उपाध्यक्ष ने प्रभारी को फटकारा; अस्पताल का जाना हाल

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने शनिवार को बालिका विद्यालय और अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने पर अधीक्षक को फटकार लगाई। आयोग की उपाध्यक्ष ने कबीरचौरा स्थित जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भर्ती महिला मरीजों से बातचीत कर सुमंगला योजना के बारे में पूछा। कोई भी इसकी जानकारी नहीं दे सका। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीना वर्मा को योजना का एक अलग काउंटर बनाने को कहा। कहा कि एक हेल्प डेस्क बनाकर जन्म लेने वाली सभी बालिकाओं का सुमंगला योजना में पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने महिला वार्ड, सिजेरियन वार्ड तथा स्पेशल वार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद चिरईगांव पीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी कक्ष में पहुंच कर पहले उपस्थिति पंजिका देखी। यहां तीन चिकित्सक डाॅ. आरके सिंह, एलटी उमेश कुमार और एएनएम खुशबू पाल ड्यूटी से गैरहाजिर मिले। इस संबंध में प्रभारी डा. मनोज कुमार वर्मा जवाब नहीं दे पाए। उपाध्यक्ष ने प्रभारी को फटकार लगाई। उन्होंने ओपीडी, दवा भंडार व वितरण काउंटर, पैथालॉजी कक्ष, चेन कोल्ड का भी निरीक्षण किया। चिकित्सालय के बाहर सफाई बेहतर नहीं होने पर भी पीएचसी प्रभारी पर नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

#CityStates #Varanasi #UttarPradeshWomenCommission #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 00:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: तीन डॉक्टर मिले गैर हाजिर, महिला आयोग उपाध्यक्ष ने प्रभारी को फटकारा; अस्पताल का जाना हाल #CityStates #Varanasi #UttarPradeshWomenCommission #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews