Kangra News: तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू

धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला में मंगलवार को तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने किया। यह कार्यशाला जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कांगड़ा की ओर से आयोजित की जा रही है।इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगरीय निकाय प्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य, लाइन विभाग के अधिकारी और आपातकालीन सेवाओं के कर्मी भाग ले रहे हैं। डीडीएमए के प्रलेखन समन्वयक रोबिन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को जिला, शहर और ग्राम स्तर की आपदा प्रबंधन योजना, पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट और आपदा जोखिम वित्तपोषण पर जानकारी दी जाएगी। उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना और आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है।प्रशिक्षण में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्रियंक संसाधन व्यक्ति के रूप में शामिल हैं, जो आपदा जोखिम प्रबंधन, वित्तपोषण और पुनर्वास योजनाओं पर मार्गदर्शन देंगे। वहीं, मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक सहयोग पर संदीप शर्मा प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला 14 अगस्त तक चलेगी और समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

#KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews