Kaushambi : कोखराज में मुठभेड़ में तीन गोतस्कर गिरफ्तार, 12 बैल बरामदगी मामले का पुलिस ने किया खुलासा
कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गया जबकि कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। रविवार देर रात पुलिस को कोखराज थाना क्षेत्र में गोतस्करी में वांछित अभियुक्तों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की जिस दौरान गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मनोज पुत्र मोतीलाल निवासी अमांव थाना खागा जनपद फतेहपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके अलावा अजय चौबे पुत्र लल्लन निवासी तिवारी डेहरिया थाना मोहनिया जनपद भभुआ (बिहार) और अजमेरी पुत्र छोटेलाल निवासी ननमयी थाना कोखराज को भी गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि तीन जनवरी की रात को ससुर खदेरी नदी और इचौली गांव के बीच झाड़ियों में बिजली के खंभों से बंधे कुल 12 बैल मिल थे। जांच में सामने आया कि इन गोवंशों को वध के लिए बाहर ले जाने की योजना थी लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के पहुंच जाने से तस्कर वाहन लेकर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना कोखराज में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
#CityStates #Kaushambi #KokhrajThana #KaushambiPolice #EncounterInKaushambi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:58 IST
Kaushambi : कोखराज में मुठभेड़ में तीन गोतस्कर गिरफ्तार, 12 बैल बरामदगी मामले का पुलिस ने किया खुलासा #CityStates #Kaushambi #KokhrajThana #KaushambiPolice #EncounterInKaushambi #VaranasiLiveNews
