Chhindwara News: सांसद खेल महोत्सव में हंगामा, तीन भाजपा नेताओं पर शांति भंग की कार्रवाई, पुलिस जांच जारी

छिंदवाड़ा के तामिया स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान विद्यालय के प्राचार्य से कथित अभद्रता का मामला सामने आया है। प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ शांति भंग किए जाने को लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। वहीं भाजपा नेताओं ने पूरे प्रकरण को एकतरफा बताते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। पुलिस के अनुसार, 3 दिसंबर को सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ के दौरान हुए घटनाक्रम के संबंध में विकासखंड प्रभारी वतन उपाध्याय, भाजपा नेता सतीश मिश्रा और छिंदी मंडल अध्यक्ष व अमरवाड़ा विधायक प्रतिनिधि पवन बंजारा के विरुद्ध धारा 126-बी एवं 135(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई के लिए 13 दिसंबर को तामिया तहसील न्यायालय में इस्तगाशा प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय में पेशी पर आरोपियों को जमानत पर राहत मिल गई। ये भी पढ़ें-आखिरी वक्त तक अकेले रहे, मौत की खबर सुनकर भी नहीं पहुंचे रिश्तेदार; पुलिस ने कराया दाह संस्कार भाजपा ने बताया एकपक्षीय कार्रवाई भाजपा मंडल तामिया ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बिना उनका पक्ष सुने कार्रवाई की गई है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि सांसद खेल महोत्सव के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने आयोजकों के साथ सहयोग नहीं किया और बाद में उनके खिलाफ कार्रवाई करवाई गई। सरकारी संस्थानों के भरोसे हुआ आयोजन बताया जा रहा है कि सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने शासकीय संस्थाओं को सहयोग के निर्देश दिए थे। अन्य विकासखंडों में जहां आयोजकों ने निजी स्तर पर व्यवस्थाएं कीं, वहीं तामिया में पूरा आयोजन सरकारी संस्थाओं के सहयोग से संपन्न कराया गया। 3 दिसंबर को बीईओ के साथ हुई बैठक में एकलव्य विद्यालय को आयोजन स्थल के रूप में तय किया गया था। प्राचार्य का आरोप: बच्चों के सामने हुई बहस एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुशवाहा का आरोप है कि कार्यक्रम से पहले भाजपा नेता सतीश मिश्रा ने बच्चों से कथित तौर पर यूनिफॉर्म और टेंडर को लेकर सवाल किए, जिस पर आपत्ति जताने पर उनके साथ अभद्रता की गई। विवाद के दौरान बच्चों के सामने तीखी बहस हुई, जिससे छात्र-छात्राएं सहम गए। प्राचार्य के मुताबिक परीक्षा अवधि को देखते हुए सीमित बच्चों को कार्यक्रम में शामिल किया गया था, लेकिन इसी बात पर नाराज होकर उन्हें स्थानांतरण की धमकी दी गई। ये भी पढ़ें-पत्नी वियोग में दी जान:लापता बीबी को तलाशने जोधपुर गया था, नहीं मिली तो लौटकर ट्रेन के सामने कूदा पति दिल्ली तक पहुंची शिकायत प्राचार्य ने पूरे मामले की शिकायत जनजातीय कार्य मंत्रालय, दिल्ली में की है। शिकायत कलेक्टर कार्यालय होते हुए एसडीएम तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू हुई। उधर भाजपा नेताओं ने भी पुलिस में प्रति-शिकायत दर्ज कराई है। टीआई के फोटो न खिंचवाने की चर्चा सूत्रों के अनुसार, ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा नेताओं के साथ थाना प्रभारी ने फोटो खिंचवाने से मना कर दिया, हालांकि थाना प्रभारी ने इस बात से इंकार किया है। मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है। जांच के बाद होगा अगला कदम फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है। प्राचार्य का कहना है कि पूरे तथ्य मुख्यालय को भेज दिए गए हैं और आगे की कार्रवाई वहीं से मिले निर्देशों के आधार पर होगी। इधर, इस प्रकरण के बाद तामिया क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Chhindwara #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 15:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhindwara News: सांसद खेल महोत्सव में हंगामा, तीन भाजपा नेताओं पर शांति भंग की कार्रवाई, पुलिस जांच जारी #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Chhindwara #VaranasiLiveNews