Kullu News: साइबर ठगी मामले में तीन गिरफ्तार,1.45 लाख रुपये किए बरामद

लाहौल स्पीति पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जनवरी माह में लाहौल के कारोबारी से हुई थी ठगीचौथे संलिप्त व्यक्ति की धरपकड़ के लिए श्रीनगर पुलिस से किया संपर्क संवाद न्यूज एजेंसीकेलांग (लाहौल-स्पीति)। जिला पुलिस ने जनवरी माह में लाहौल के एक कारोबारी से हुई साइबर ठगी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। जनवरी माह में जिले के एक कारोबारी से डेढ़ लाख की ऑनलाइन ठगी हुई थी। इस पर केलांग थाना में दर्ज एफआईआर नंबर 02/25, धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत जांच कर रही पुलिस टीम ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक लाख 45,781 रुपये की राशि भी बरामद की है। गिरफ्तार लोगों में मध्य प्रदेश के गुना निवासी अजहरूल्लाह से 49,927 रुपये, राजस्थान के रामस्वरूप मेघवाल से 47,927 रुपये और अहमदाबाद, गुजरात के ठाकोर मेहल रे संगजी से 47,927 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में एक अन्य संदिग्ध अर्शीद नाजिर की पहचान व पते की पुष्टि के लिए श्रीनगर स्थित थाना राम मुंशी बाग के साथ संपर्क स्थापित किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक शिवानी मैहला ने बताया कि मामले में अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की पहचान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों से की अपीलपुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी अज्ञात कॉल, मैसेज या लिंक पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, पासवर्ड, आधार संख्या या अन्य व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। फर्जी ऑनलाइन निवेश, सरकारी सहायता, पुरस्कार, नौकरी या लकी ड्रॉ जैसे लालच से बचें। डिजिटल लेनदेन केवल अधिकृत प्लेटफॉर्म पर ही करें और किसी भी व्यक्ति को स्क्रीन शेयरिंग या रिमोट एक्सेस न दें। संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

#ThreeArrestedInCyberFraudCase #Rs1.45LakhRecovered #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: साइबर ठगी मामले में तीन गिरफ्तार,1.45 लाख रुपये किए बरामद #ThreeArrestedInCyberFraudCase #Rs1.45LakhRecovered #VaranasiLiveNews