Ludhiana News: अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी मॉड्यूल के तीन आरोपी गिरफ्तार, 4 किलो हेरोइन, पिस्तौल व 3.90 लाख की ड्रग मनी पकड़ी

अमृतसर। काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के एक मॉड्यूल के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस और 3.90 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है।पुलिस के अनुसार, इस ड्रग तस्करी मॉड्यूल के तार विदेश में बैठे तस्कर लखविंदर सिंह उर्फ बाबा लाखा से जुड़े पाए गए हैं। इसके अलावा, इस नेटवर्क का संबंध केंद्रीय जेल में बंद आरोपी दया सिंह उर्फ प्रीत सेखों से भी है, जो पहले से ही नशा तस्करी के मामलों में जेल में बंद है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान युवराज सिंह, वरिंदर सिंह, जगरूप सिंह और जुगराज सिंह के रूप में हुई है, जो अमृतसर के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं, जिनका इस्तेमाल वे नशा खेप की डिलीवरी में कर रहे थे। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पूछताछ के दौरान और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ड्रग माफिया के नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी तस्करों से पूछताछ जारी है।

#ThreeAccusedMembersOfAnInternationalDrugTraffickingModuleHaveBeenArrested #And4KgOfHeroin #APistol #AndDrugMoneyWorth3.90LakhRupeesHaveBeenSeized. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी मॉड्यूल के तीन आरोपी गिरफ्तार, 4 किलो हेरोइन, पिस्तौल व 3.90 लाख की ड्रग मनी पकड़ी #ThreeAccusedMembersOfAnInternationalDrugTraffickingModuleHaveBeenArrested #And4KgOfHeroin #APistol #AndDrugMoneyWorth3.90LakhRupeesHaveBeenSeized. #VaranasiLiveNews