Threads: मेटा के थ्रेड में आया X का सबसे पॉपुलर फीचर, अब आएगा असली मजा

मेटा के स्वामित्व वाले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Threads पर एक बड़ा फीचर आया है जो कि X का सबसे पॉपुलर और डिमांडिंग फीचर है। Threads के यूजर्स भी अब किसी पोस्ट को एडिट कर सकेंगे। पहले यह सुविधा नहीं थी लेकिन अब Threads में यह फीचर आ गया है। बीटा यूजर्स को Threads का यह फीचर देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक Threads के यूजर्स के पास किसी पोस्ट को एडिट करने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। बता दें कि X में किसी पोस्ट को एडिट करने के लिए एक घंटे का वक्त मिलता है, हालांकि यह सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स के लिए है। Threads का नया एडिट बटन यूजर्स को अपनी पोस्ट को लाइव होने के 15 मिनट बाद तक एडिट करने की सुविधा देता है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि एक बार 15 मिनट पूरे हो जाने के बाद, पोस्ट लॉक हो जाएगी यानी उसके बाद आप एडिट नहीं कर पाएंगे। एडिट बटन के अलावा Threads लगातार नए-नए फीचर ला रहा है। थ्रेड्स के पास अब लगभग 200 मिलियन यूजर्स का नेटवर्क है और इसका सीधा मुकाबला एलन मस्क के X से है।

#SocialNetwork #National #Threads #Meta #X #ElonMusk #TechNews #TechNewsInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 09:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Threads: मेटा के थ्रेड में आया X का सबसे पॉपुलर फीचर, अब आएगा असली मजा #SocialNetwork #National #Threads #Meta #X #ElonMusk #TechNews #TechNewsInHindi #VaranasiLiveNews