Haridwar News: खेत में संरक्षित पशु का कटान करने वाले भागे, मांस बरामद

हरिद्वार/पथरी। पथरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस ने एक खेत में छापा मारते हुए 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर संरक्षित पशु का कटान कर रहे तीन-चार लोग भाग निकले। पुलिस ने उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बोडाहेड़ी गांव के पीछे खेतों में संरक्षित पशु का कटान किया जा रहा है। सूचना पर एक टीम ने मौके पर दबिश दी। खेत में ट्यूबवेल के पास गेहूं की फसल के बीच टार्च की रोशनी में कुछ लोग कटान करते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर आरोपी चाकू, कुल्हाड़ी और तराजू छोड़कर गन्ने के खेतों की ओर भाग निकले। पीछा करने का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरा होने से वह भागने में कामयाब रहे। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मौके से करीब 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है। सैंपल जांच के लिए भेजते हुए शेष मांस को नष्ट करा दिया गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

#ThoseWhoSlaughteredAProtectedAnimalInTheFarmFled #MeatRecovered #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: खेत में संरक्षित पशु का कटान करने वाले भागे, मांस बरामद #ThoseWhoSlaughteredAProtectedAnimalInTheFarmFled #MeatRecovered #VaranasiLiveNews