Tehri News: यातायात नियमों का पालन करने वालों का गुलाब देकर किया स्वागत

नई टिहरी। परिवहन विभाग ने नववर्ष के पहले दिन नगर क्षेत्र के हनुमान, साईं चौक बौराड़ी से लेकर चंबा मार्ग पर वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले दोपहिया और जीप-बस चालकों को गुलाब देकर स्वागत किया। नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को अपना और परिवार का ख्याल रखने का सुझाव दिया। नए साल में लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग करने का संकल्प लेना चाहिए। एआरटीओ राजेंद्र बिराटिया और सत्येंद्र राज के नेतृत्व में परिवहन विभाग के कर्मियों ने नगर क्षेत्र के चौक चौराहों पर दोपहिया वाहन सवार और कार चालकों को रोका जो नियमों के तहत अपने वाहन चला रहे थे। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट पहनकर वाहन चला रहे लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर उनका धन्यवाद किया। कहा कि साल के पहले दिन नियमों के तहत वाहन चलाने वालों का स्वागत करने का उद्देश्य अन्य लोगों को भी प्रेरित करना है। बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी। इस मौके पर उप सहायक निरीक्षक अनंत, अर्जुन, नवीन, आरक्षी रोहन, मोनिका, विपिन, नरेश आदि मौजूद रहे। संवाद

#ThoseWhoFollowedTrafficRulesWereWelcomedWithRoses. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: यातायात नियमों का पालन करने वालों का गुलाब देकर किया स्वागत #ThoseWhoFollowedTrafficRulesWereWelcomedWithRoses. #VaranasiLiveNews