Kangra News: सस्ते राशन के डिपुओं में इस बार मिलेगा चीनी का एक माह का कोटा
डिपुओं में पहुंचने लगी चीनी की सप्लाई, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहतउपभोक्ताओं को पिछले कोटे के लिए अभी करना होगा इंतजार संवाद न्यूज एजेंसीधर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन माह से चीनी का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश की उचित मूल्य की दुकानों में चीनी की सप्लाई पहुंचती शुरू हो गई है। उपभोक्ताओं को डिपो में इस बार जनवरी की चीनी का कोटा ही दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को पिछले तीन माह से सस्ते राशन की दुकानों में चीनी का कोटा नहीं मिल रहा था, इस कारण उपभोक्ताओं को बाजार से चीनी खरीदनी पड़ रही थी। लेकिन अब उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत है।प्रदेश में करीब 19.5 लाख राशन कार्डधारक हैं। बता दें कि शिमला से नवंबर माह में चीनी का टेंडर न होने के कारण प्रदेश के डिपुओं में चीनी की सप्लाई नहीं पहुंच रही थी। डिपो संचालक दुकानों में पड़े अतिरिक्त कोटे को ही उपभोक्ताओं में वितरीत कर रहे थे। जबकि प्रदेश के काफी उपभोक्ता चीनी से वंचित थे, लेकिन इस बार अब उपभोक्ताओं को केवल जनवरी माह का कोटा ही दिया जाएगा। इसके चलते लंबित चीनी का कोटा लेने के लिए उपभोक्ताओं को थोड़ा इंतजार करना होगा। समय के साथ-साथ उपभोक्ताओं के लंबित चीनी का कोटा भी दे दिया जाएगा। इस बार उपभोक्ताओं को दिसंबर माह का राशन नहीं दिया जाएगा। जबकि राशन में जिन वस्तुओं का वितरण नहीं हो पाया है केवल उसी के लिए ही शिमला से बैकलॉग खोला जाएगा।कोट्सउचित मूल्य की दुकानों में जनवरी का राशन पहुंचना शुरु हो गया है। चीनी की सप्लाई भी डिपुओं में पहुंचना शुरू हो गई है। इस बार उपभोक्ताओं को चीनी का जनवरी माह का कोटा ही दिया जाएगा।- पुरुषोत्तम सिंह, जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग कांगड़ा
#ThisTime #OneMonth'sQuotaOfSugarWillBeAvailableInCheapRationDepots. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:39 IST
Kangra News: सस्ते राशन के डिपुओं में इस बार मिलेगा चीनी का एक माह का कोटा #ThisTime #OneMonth'sQuotaOfSugarWillBeAvailableInCheapRationDepots. #VaranasiLiveNews
