Kullu News: प्यासे खेतों को बारिश की आस, नहीं हुई 60 फीसदी गेहूं, जौ व मटर की बिजाई

कुल्लू। सूखे खेतों को ढाई माह से बारिश की आस है। दिसंबर माह में तीन बार बारिश होने की संभावना बनी लेकिन बादल छंटने से बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी। अब हालत ऐसे हो गए कि सूखे खेतों में बिजाई करना मुश्किल हो गया है। जिले में भी सूखे जैसे हालत से 60 फीसदी रबी सीजन की बिजाई नहीं हो पाई है। गेहूं, जौ, मटर की बिजाई का समय भी निकलता जा रहा है। दिसंबर माह का तीसरा सप्ताह शुरू हो गया है। ऐसे में आनी-निरमंड से लेकर बंजार, सैंज, मणिकर्ण, तीर्थन, कुल्लू, भुंतर, गड़सा, लगवैली, खराहल व ऊझी घाटी के खेत खलिहानों में सन्नाटा पसरा है। जिन क्षेत्रों में बिजाई की है, वहां भी अब फसल ग्रोथ नहीं कर पा रही और पीली पड़ना शुरू हो गई है। कृषि-बाागवानी को होने वाले नुकसान को देखते हुए लोग बारिश के लिए अपने कुलज देवी-देवताओं के पास भी गए लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली है। जिले में करीब 14,000 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं, 1600 हेक्टेयर में जौ, 1500 हेक्टेयर में मटर और 1500 हेक्टेयर में लहसुन की पैदावार होती है। किसान मंगत राम, बेली राम, दलीप सिंह, कष्ण लाल, लाल चंद ठाकुर, लीला प्रसाद, ओम प्रकाश व मोहर सिंह ने कहा कि खेतों में नमी न होने से बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। अब तो बिजाई का समय भी निकलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले किसानों को बरसात ने झटका दिया और अब सूखे जैसे हालत बनने से रबी सीजन की फसल पर संकट छा गया है। कृषि उपनिदेशक कुल्लू रितु गुप्ता ने कहा कि रबी की फसल के लिए बारिश की सख्त जरूरत है। अगर बारिश नहीं होती है तो उत्पादन पर असर पड़ेगा। आपदा में तहस-नहस हुई सिंचाई कूहलों की नहीं हुई मरम्मतआपदा के दौरान जिले में 2023 से लेकर अब तक दर्जनों सिंचाई कूहलों की हालत दयनीय बनी है। आपदा में 100 से अधिक सिंचाई कूहलों को नुकसान पहुंचा और अधिकतर बंद पड़ी है। जिस कारण किसान अपने सूखे खेतों में सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। सूखे जैसे बने हालत से किसान रबी की फसल को लेकर चिंता में है। बिजाई का समय निकल रहा और बारिश नहीं हो रही है। लोगों ने विभाग से बीज लेकर रखा है लेकिन बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। खरीफ की फसल के बाद अब रबी पर संकट मंडराने लगा है। -लाल चंद ठाकुर, किसान खेत खलिहानों में नमी नहीं होने से जो बिजी हुई फसल है, वह भी पीली पड़ रही है। किसानों के पास सिंचाई के लिए कोई विकल्प नहीं है। जिला कुल्लू की अधिकतर खेती बारिश पर निर्भर है। ढाई माह से बादल बरस नहीं रहे हैं। वीरवार को भी आसमान में बादल छाए रहे लेकिन दोपहर बाद वह भी छंट गए। -लीला प्रसाद, किसान

#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: प्यासे खेतों को बारिश की आस, नहीं हुई 60 फीसदी गेहूं, जौ व मटर की बिजाई #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews