Gurugram News: प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण का तीसरा चरण आयोजित
गुरुग्राम। निपुण हरियाणा मिशन के तहत प्राथमिक शिक्षकों के लिए सेक्टर-4/7 पीएम श्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रशिक्षण का तीसरा चरण आयोजित किया गया। प्रत्येक बैच में 40 शिक्षक शामिल रहे। प्रशिक्षण में शिक्षकों को विद्यार्थियों के अध्ययन के अनुसार शिक्षण पद्धतियों और मूल्यांकन तकनीकों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को भाषा और गणित में दक्षता बढ़ाने के लिए कक्षा-कक्ष में अपनाई जाने वाली रणनीतियां सिखाई गईं। इसमें सेंसस ग्रुपिंग, सीखने के स्तर के अनुसार बच्चों को समूहों में बांटना, टीएलएम और वर्कशीट का प्रभावी उपयोग, सतत मूल्यांकन, प्री-टेस्ट और पोस्ट-टेस्ट की प्रक्रिया तथा विद्यार्थियों की प्रगति को ट्रैक करने के तरीके भी बताए गए। संवाद
#ThirdPhaseOfTrainingForPrimaryTeachersHeld #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:53 IST
Gurugram News: प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण का तीसरा चरण आयोजित #ThirdPhaseOfTrainingForPrimaryTeachersHeld #VaranasiLiveNews
