Smart TV: 2026 में स्मार्ट टीवी लेने का सोच रहे हैं? खरीदने से पहले ये 5 बातें जान गए तो पछतावा नहीं होगा
आज के समय में स्मार्ट टीवी चुनना सिर्फ बड़ी स्क्रीन या नया मॉडल लेने तक सीमित नहीं है। 2026 में सही स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए स्क्रीन साइज, पैनल क्वालिटी, 4K रेजोल्यूशन, ऑपरेटिंग सिस्टम, साउंड, कनेक्टिविटी और गेमिंग सपोर्ट जैसे फैक्टर्स बेहद जरूरी हो गए हैं। गलत चुनाव करने पर पिक्चर क्वालिटी, परफॉर्मेंस और फ्यूचर सपोर्ट में समझौता करना पड़ सकता है। इस लेख में स्मार्ट टीवी खरीदते समय ध्यान रखने वाली पांच अहम बाते जानेंगे, जिससे आपका पैसा भी बचेगा और बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा। 1. कमरे के हिसाब से चुनें परफेक्ट फिट अक्सर लोगों को लगता है कि बड़ा टीवी अच्छा लुक दे सकता है, लेकिन टीवी खरीदते समय बड़ा मतलब बेहतर वाला फार्मूला हमेशा काम नहीं करता। टीवी की दूरी हमेशा आपकी बैठने की दूरी स्क्रीन के डायगोनल साइज की 1.5 से 2.5 गुना होनी चाहिए। इसलिए 43 इंच का टीवी 6-8 फीट की दूरी के लिए बेस्ट माना जाता है, जबकि 75-इंच का टीवी केवल बड़े हॉल्स के लिए ही लें, ताकि आंखों पर जोर न पड़े। 2. असली फर्क यहीं से शुरू होता टीवी की पिक्चर क्वालिटी का असली फर्क उसके पैनल से ही शुरू होता है। टीवी चाहे कितना भी नया या महंगा क्यों न हो, अगर पैनल अच्छा नहीं है तो देखने का अनुभव फीका ही रहेगा। VA पैनल गहरे ब्लैक्स और मजबूत कंट्रास्ट देता है, इसलिए यह कम रोशनी या डार्क रूम में फिल्म देखने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। वहीं, IPS पैनल का फायदा इसका वाइड व्यूइंग एंगल है, जिससे परिवार के कई लोग अलग-अलग एंगल से टीवी देखें तब भी कलर्स फीके नहीं पड़ते। इसके अलावा QLED या Mini-LED टेक्नोलॉजी ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी को काफी बेहतर बना देती है, जिससे एचडीआर कंटेंट ज्यादा दमदार और जीवंत नजर आता है। यही वजह है कि 30 हजार और 60 हजार के 4K टीवी के बीच बड़ा अंतर देखने को मिलता है। 30,000 के 4K स्मार्ट टीवी में आपको सिर्फ हाई रेजोल्यूशन मिलता है, लेकिन ब्राइटनेस कम होती है, कलर डेप्थ सीमित रहती है और HDR का असर नाम मात्र का होता है। इसके उलट में अगर 60 हजार रेंज की बात करें तो इसमें बेहतर क्वालिटी का पैनल, मजबूत बैकलाइटिंग, स्मूद मोशन हैंडलिंग और तेज प्रोसेसर मिलता है, जिससे पिक्चर ज्यादा शार्प, कलर्स ज्यादा रिच और पूरा इंटरफेस ज्यादा फास्ट और स्मूद लगता है। यही फर्क रोजमर्रा के इस्तेमाल में साफ नजर आता है और लंबे समय तक बेहतर अनुभव देता है।
#TechTipsInHindi #National #SmartTv #GoogleTv #GamingTv #BuyingTips #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 21:15 IST
Smart TV: 2026 में स्मार्ट टीवी लेने का सोच रहे हैं? खरीदने से पहले ये 5 बातें जान गए तो पछतावा नहीं होगा #TechTipsInHindi #National #SmartTv #GoogleTv #GamingTv #BuyingTips #VaranasiLiveNews
