Kashmir Travel In Winter: बर्फबारी देखने कश्मीर जा रहे हैं तो ये बातें गांठ बांध लें, वरना हो जाएंगे परेशान

Kashmir Travel In Winter: सर्दियों के मौसम में कश्मीर बर्फ से ढकी वादियों, जमी हुई झीलों और सफेद पहाड़ों के कारण पर्यटकों की पहली पसंद बन जाता है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थल बर्फबारी के दौरान किसी जन्नत से कम नहीं लगते। खासकर दिसंबर से फरवरी के बीच यहां भारी संख्या में सैलानी बर्फबारी देखने पहुंचते हैं। हालांकि कश्मीर की खूबसूरती जितनी आकर्षक है, ठंड और मौसम उतना ही चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है। बर्फबारी के दौरान तापमान शून्य से नीचे चला जाता है, सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है और मौसम कभी भी अचानक बदल सकता है। ऐसे में अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सिर्फ घूमने की तैयारी ही नहीं, बल्कि सुरक्षा और जरूरी सावधानियों पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है। सही जानकारी और तैयारी के साथ की गई यात्रा न सिर्फ सुरक्षित रहती है, बल्कि यादगार भी बन जाती है।

#Travel #National #KashmirDuringSnowfall #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 10:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kashmir Travel In Winter: बर्फबारी देखने कश्मीर जा रहे हैं तो ये बातें गांठ बांध लें, वरना हो जाएंगे परेशान #Travel #National #KashmirDuringSnowfall #VaranasiLiveNews