Amethi News: चोरों ने सगे भाइयों के घरों को बनाया निशाना, नकदी और लाखों के जेवरात किए पार; पुलिस कर रही जांच
यूपी के अमेठी में बुधवार रात चोरों ने सगे भाइयों के मकानों को निशाना बनाया। घरों से नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। बृहस्पतिवार सुबह घटना की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। घटना इन्हौंना थाना क्षेत्र के दुबेपुर मजरे अंगूरी गांव की है। पीड़ित उदयराज ने बताया कि उनके भाई रमेश शहर में नौकरी करते हैं। उनका मकान बंद रहता है। बुधवार की रात उदयराज परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान चोर उनके और भाई रमेश के मकान में घुसे। 10 हजार रुपये व करीब दो लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा मिला। अलमारी और बक्सों के ताले टूटे हुए थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
#CityStates #Amethi #Lucknow #UttarPradesh #AmethiPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:47 IST
Amethi News: चोरों ने सगे भाइयों के घरों को बनाया निशाना, नकदी और लाखों के जेवरात किए पार; पुलिस कर रही जांच #CityStates #Amethi #Lucknow #UttarPradesh #AmethiPolice #VaranasiLiveNews
