Kangra News: लहासन के राधा-कृष्ण मंदिर से दानपात्र उठा ले गए चोर
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत कमलोटा पंचायत के लहासन गांव में चोरों ने राधा-कृष्ण मंदिर को अपना निशाना बनाया है। चोर मंदिर में रखा दानपात्र ही उठाकर ले गए। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त के दावों की पोल खोलकर रख दी है।ग्रामीणों के अनुसार मंदिर का गल्ला पिछले दो वर्षों से नहीं खोला गया था। इस अवधि में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई राशि लाखों में हो सकती है। चोरी का पता बुधवार सुबह तब चला जब ग्रामीण ग्राम सभा की बैठक के लिए मंदिर परिसर पहुंचे। गल्ला गायब देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना मिलने पर ज्वालामुखी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।पहेली बनीं चोरी की वारदातें लहासन में हुई चोरी की यह घटना कोई इकलौता मामला नहीं है। पिछले कुछ महीनों में हुई वारदातों ने जनता के मन में डर पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस केवल कागजों और बयानों में गश्त बढ़ा रही है, जबकि हकीकत में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं से आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।भडोली लूट कांड (15 नवंबर 2025) : दुकानदार मंजीत सिंह से फिल्मी अंदाज में नकदी भरा बैग लूटा गया और उन्हें 40 फीट तक घसीटा गया। यह मामला आज भी पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली है।अंब-डोली चोरी (13 नवंबर 2025) : एक दुकान से 80 हजार रुपये की नकदी साफ कर दी गई, जिसका सुराग तक पुलिस नहीं लगा पाई।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 19:39 IST
Kangra News: लहासन के राधा-कृष्ण मंदिर से दानपात्र उठा ले गए चोर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
