Budaun News: सपा के घर से नकदी समेत 50 लाख की चोरी, गहरी नींद में सोता रहा परिवार

बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान से लाखों की चोरी कर ली। रविवार रात किसी समय चोर खिड़की काटकर घर में घुस गए और नकदी-जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार सुबह परिवार के लोग कमरे में पहुंचे और सामान बिखरा देखा तो होश उड़ गए। अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण व नकदी गायब थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार ने पांच लाख की नकदी समेत 50 लाख की चोरी होना बताया है। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव बगुली नगर निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव मोद प्रकाश पाल ने बताया कि वह रविवार रात खाना खाने के बाद कमरे में सो गए। परिवार के अन्य सदस्य भी कमरे में सो रहे थे। रात में किसी समय चोर घर में घुस आए। एक कमरे में रखी तिजोरी से पांच लाख की नकदी व चोरी कर ले गए। पीड़ित सपा नेता के मुताबिक चोरों ने तिजोरी काटकर वारदात को अंजाम दिया। वह अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे। इसलिए उन्हें इसका पता नहीं चला। थानाध्यक्ष बिनावर राजेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

#CityStates #Budaun #Thief #Crime #Police #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 14:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: सपा के घर से नकदी समेत 50 लाख की चोरी, गहरी नींद में सोता रहा परिवार #CityStates #Budaun #Thief #Crime #Police #VaranasiLiveNews