Noida News: पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर पीटा
पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर पीटा पिता व दो बेटों पर केस दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस संवाद न्यूज एजेंसी दनकौर। कोतवाली क्षेत्र के झालड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति को रुपये के लेन-देन में पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति और उसके दो बेटों ने पहले पिस्टल के बल पर बंधक बनाया और फिर कमरे में तीन घंटे तक बंदकर पिटाई की। पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। शनिवार को पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित चरण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम वो अपने खेत पर घूमने गए थे। तभी जुनेदपुर गांव निवासी दो सगे भाई अनुज और मनोज वहां पहुंचे और पिस्टल के बल पर गाड़ी में बैठाकर घर ले गए। जहां कमरे में बंदकर अपने पिता कर्मवीर के साथ मिलकर करीब तीन घंटे तक पिटाई करते रहे। गंभीर रूप से घायल होने पर गाड़ी में डालकर वापस खेत पर छोड़कर फरार हो गए। वारदात की जानकारी होने पर पीड़ित के परिजन खेत पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#TheyWereHeldHostageAtGunpointAndBeaten. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 18:54 IST
Noida News: पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर पीटा #TheyWereHeldHostageAtGunpointAndBeaten. #VaranasiLiveNews
