Uttarkashi News: पुल निर्माण की मांग को सीएम से मुलाकात की
चिन्यालीसौड़। विकासखंड चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के पास पुल न होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि व नेरी गांव निवासी हरीश थपलियाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पुल निर्माण के संबंध में पत्र सौंपा।मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में हरीश ने बताया कि धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर तुल्याड़ा गांव के समीप के पिराड़ा की पहाड़ियों से सालों से पत्थरों की बरसात हो रही है। बरसात के मौसम में स्थिति और अधिक गंभीर हो जाती है जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को जोखिम उठाकर आवागमन करना पड़ता है। पिराड़ा की पहाड़ी से पत्थर गिरने से कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो सकेगा। सीएम ने संबंधित विभाग को प्रस्ताव का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। संवाद
#TheyMetWithTheChiefMinisterToDemandTheConstructionOfABridge. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:56 IST
Uttarkashi News: पुल निर्माण की मांग को सीएम से मुलाकात की #TheyMetWithTheChiefMinisterToDemandTheConstructionOfABridge. #VaranasiLiveNews
