Panipat News: आज यहां रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
पानीपत। शहर और आसपास के गांवों में बिजली मरम्मत कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी एवीटी सेल ने दी। एवीटी सेल ने बताया कि सब स्टेशन 132 केवी एचएसएसआईडीसी के 33 केवी बाबरपुर और न्यू बोहली फीडर पर 11 केवी बाबरपुर रोड, रजापुर, बड़ौली, कच्छरौली, महमदपुर, अनाज मंडी, सिंहपुरा चौक, सिठाना रोड, रिफाइनरी रोड अर्बन और गोशाला में सुबह नौ बजे से शाम को चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सब स्टेशन 132 केवी सेक्टर-29 के 33 केवी सेक्टर-29 पार्ट-1 फीडर पर 11 केवी एसटीपी, हुडा, सेक्टर-25, आनंद इंटरनेशनल, अजय आनंद, महादेव, ऊझा रोड, राज ओवरसीज, जिम खाना क्लब और बाईपास में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सब स्टेशन 400 केवी बीबीएमबी के 33 केवी अनाज मंडी फीडर पर 11 केवी अनाज मंडी, विकास नगर, शिव नगर और आईटीआई इंडस्ट्रीज में सुबह नौ बजे से दस बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
#ThereWillBePowerDisruptionHereToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:54 IST
Panipat News: आज यहां रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित #ThereWillBePowerDisruptionHereToday #VaranasiLiveNews
