Karnal News: नोमान के खिलाफ नहीं हुई सुनवाई

पानीपत। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी नोमान इलाही के खिलाफ राजद्रोह के मामले में ट्रायल शुरू हो गया है। मंगलवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबरदीप सिंह की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नोमान को पेश किया गया। हालांकि गवाहों के न पहुंचने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अगली सुनवाई छह फरवरी को होगी। पानीपत की सीआईए-1 टीम ने 13 मई को ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कैराना निवासी नोमान इलाही को सेक्टर-29 क्षेत्र के फ्लोरा चौक के पास से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को शक था कि नोमान पाकिस्तानी एजेंट इकबाल काना और अन्य के संपर्क में है और सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की और साक्ष्य जुटाने के बाद 24 मई को आरोपी को जेल में भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की थी। जिसमें पुलिस ने नोमान के खिलाफ साक्ष्यों के साथ साथ 24 गवाह तैयार किए हैं।

#ThereWasNoHearingAgainstNoman. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: नोमान के खिलाफ नहीं हुई सुनवाई #ThereWasNoHearingAgainstNoman. #VaranasiLiveNews