Una News: निगम के मंजूरशुदा ढाबों के बाहर बसों को खड़ा करने के लिए नहीं जगह
नेशनल हाईवे पर बसें खड़ी करने के लिए मजबूर हो रहे चालक लठियाणी, बंगाणा सहित अन्य स्थानों पर चायपान के लिए रोकी जाती हैं बसें संवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। ऊना–हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लठियाणी से ऊना के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के मंजूरशुदा ढाबों पर बसों की पार्किंग को लेकर गंभीर समस्या सामने आ रही है। इस मार्ग पर लठियाणी, बंगाणा सहित अन्य स्थानों पर निगम की बसें चायपान व भोजन के लिए रुकती हैं, लेकिन बंगाणा के एक ढाबे को छोड़कर अन्य ढाबों पर बसों के ठहराव के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है।ढाबों के साथ पार्किंग सुविधा न होने के कारण चालकों को मजबूरी में बसों को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ा करना पड़ता है। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। बंगाणा के एकमात्र मंजूरशुदा ढाबे के प्रांगण में ही बसों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है, जबकि अन्य स्थानों पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों अजय शर्मा, बुद्धि सिंह, बबलू राम, सुरेश शर्मा, सोम नाथ, सुरेश ठाकुर, रवि शर्मा, राम पाल, राकेश कुमार, पवना कुमारी, निशा देवी, सोहना देवी सहित अन्य ने सरकार और संबंधित विभाग से मांग की है कि भविष्य में जिन ढाबों को एचआरटीसी के लिए मंजूरी दी जाए, वहां पहले बसों के ठहराव व पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान सुनिश्चित किया जाए, उसके बाद ही चयन किया जाए।क्षेत्र सहित अन्य जिलों से आने-जाने वाले यात्रियों का भी कहना है कि ढाबों के आसपास खाली जगह न होने के कारण कई बार बसों को हाईवे पर ही रोक दिया जाता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।कोटयह समस्या मेरे ध्यान में आई है। आगामी समय में इसका ध्यान रखा जाएगा। पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान होने पर ही मंजूरी प्रदान की जाएगी। -सुरेश धीमान, डीडीएम, एचआरटीसी ऊना
#ThereIsNoSpaceForBusesToParkOutsideTheCorporation'sApprovedDhabas. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 16:37 IST
Una News: निगम के मंजूरशुदा ढाबों के बाहर बसों को खड़ा करने के लिए नहीं जगह #ThereIsNoSpaceForBusesToParkOutsideTheCorporation'sApprovedDhabas. #VaranasiLiveNews
