हिंदू समाज में भेदभाव की कोई जगह नहीं : रमेश
प्राइमरी पाठशाला परिसर में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सनातन संस्कृति, सामाजिक समानता और राष्ट्र निर्माण में सामूहिक भूमिका पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि भारतीय चिंतन की आत्मा समानता और स्वतंत्रता में बसती है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में भेदभाव की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज का बिखराव ही भारत के विभाजन, विदेशी आक्रमणों और मंदिरों पर हुए हमलों का कारण बना। आचार्य महामंडलेश्वर सनातनी किन्नर अखाड़ा की कौशिल्यानंद गिरि माता ने कहा कि आज सनातन समाज को जागने की आवश्यकता है। हमारी संस्कृति शास्त्र और शस्त्र दोनों का ज्ञान देती है। बच्चों में संस्कार डालने की जिम्मेदारी मातृशक्ति की है। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. राजेंद्र त्रिपाठी रसराज ने कहा कि भारत की संस्कृति महाभारत और रामायण से प्रेरित है, जो जीवन में संघर्ष और संतुलन की सीख देती है। संत मदन गोपाल महाराज ने समाज को संगठित रहने की बात कही। अध्यक्षता व संचालन एडवोकेट रामप्रकाश मिश्रा ने किया। इस मौके पर जिला प्रचारक शिवप्रताप, राधेश्याम, डॉ. पीपी शर्मा और राजेश गौतम आदि मौजूद रहे।
#ThereIsNoPlaceForDiscriminationInHinduSociety:Ramesh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:26 IST
हिंदू समाज में भेदभाव की कोई जगह नहीं : रमेश #ThereIsNoPlaceForDiscriminationInHinduSociety:Ramesh #VaranasiLiveNews
