Faridabad News: बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूल में नहीं है सफाई कर्मचारी
गंदगी के कारण परेशानी झेल रहे अध्यापक और विद्यार्थी संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। बल्लभगढ़ के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सफाई कर्मचारी न होने की वजह से छात्र और अध्यापकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राचार्य रेणु ने कहा कि स्कूल में कोई भी स्थायी सफाई कर्मचारी नहीं है, जिससे स्कूल में गंदगी फैली रहती है। क्लासरूम और शौचालयों में फैली गंदगी से न केवल विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले यहां एक सफाई कर्मचारी था लेकिन अब उसका ट्रांसफर सेक्टर-3 के सरकारी स्कूल में कर दिया गया है। इसके बाद स्कूल में किसी भी सफाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं हुई है। सफाई व्यवस्था के बारे में स्कूल के विद्यार्थियों का कहना है कि गंदगी की वजह से आस-पास दुर्गंध आती रहती है, जिसके कारण हमारी पढ़ाई में व्यवधान पैदा होता है। उन्होंने कहा कि गंदगी के वजह से हमारे माता-पिता भी हमारे स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की सफाई व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारनी चाहिए।
#ThereIsNoCleaningStaffInTheGovernmentSchoolOfBallabhgarh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:08 IST
Faridabad News: बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूल में नहीं है सफाई कर्मचारी #ThereIsNoCleaningStaffInTheGovernmentSchoolOfBallabhgarh #VaranasiLiveNews
