Ludhiana News: कोहरे की आड़ में घुसपैठ की आशंका, सरहदी इलाकों में चौकसी बढ़ी
-आबादी वाले इलाकों में नियमित पैट्रोलिंग, नाकाबंदी और चेकिंग अभियान---मनन सैनी। गुरदासपुर।सर्दियों में धुंध के कारण दृश्यता कम होने से सीमा पार से घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है। इसके मद्देनजर गुरदासपुर सहित अन्य सरहदी इलाकों में अतिरिक्त पैट्रोलिंग, रात के समय विशेष निगरानी और तकनीकी संसाधनों के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। कम दृश्यता में भी फील्ड पेट्रोलिंग और तकनीकी निगरानी के माध्यम से हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।पंजाब पुलिस इन दिनों सीमित मानव संसाधनों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। सरहदी क्षेत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उपलब्ध बल का रणनीतिक इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह की चूक से बचने की कोशिश जारी है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गुरदासपुर जिले में सीमा पट्टी के गांवों, संवेदनशील रास्तों और आबादी वाले इलाकों में नियमित पैट्रोलिंग, नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीमित संसाधनों के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। दीनानगर थाने पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने रणनीति में अहम बदलाव किए। अब पंजाब पुलिस, बीएसएफ और अन्य एजेंसियों के बीच संयुक्त गश्त और खुफिया सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जा रहा है।बाढ़ से क्षतिग्रस्त फेंसिंग की मरम्मतपिछले कुछ महीनों में बाढ़ के चलते सीमा पर कुछ स्थानों की फेंसिंग को नुकसान पहुंचा था, जिससे सुरक्षा चुनौतियां बढ़ गई थीं। हालांकि संबंधित एजेंसियों ने क्षतिग्रस्त फेंसिंग की मरम्मत पूरी कर दी है और सीमा पर तैनाती बहाल कर दी गई है। पंजाब पुलिस लंबे समय से कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है। सेवानिवृत्ति की संख्या अधिक होने और नई भर्तियों की धीमी गति के कारण कई जिलों में कम स्टाफ के सहारे जिम्मेदारियां निभानी पड़ रही हैं। इसके बावजूद पुलिस बल बाज सी तेज नजर के साथ ड्यूटी कर रहा है और सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस भी पूरी तरह सक्रिय रखी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीमित स्टाफ के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा और सरहदी इलाकों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। संवाद
#ThereIsAPossibilityOfInfiltrationUnderTheCoverOfFog;VigilanceHasBeenIncreasedInBorderAreas. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:36 IST
Ludhiana News: कोहरे की आड़ में घुसपैठ की आशंका, सरहदी इलाकों में चौकसी बढ़ी #ThereIsAPossibilityOfInfiltrationUnderTheCoverOfFog;VigilanceHasBeenIncreasedInBorderAreas. #VaranasiLiveNews
