Uttarkashi News: उत्तरकाशी को धार्मिक नगर घोषित करने की मांग

उत्तरकाशी। प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर समिति की बैठक में बाबा काशी विश्वनाथ नगर को धार्मिक नगर घोषित करने की मांग उठाई। कहा कि जनपद प्राचीन काल से ही धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत पावन नगरी रही है। गोपेश्वर महादेव मंदिर में समिति के अध्यक्ष विष्णुपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। जनपद मुख्यालय में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर, प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर, मां गंगा का पवित्र तट के साथ ही असंख्य प्राचीन मंदिर उत्तरकाशी को एक विशिष्ट धार्मिक पहचान प्रदान करते हैं। इसी कारण उत्तरकाशी को प्राचीन काल से उत्तर की काशी के नाम से जाना जाता है। साथ ही गंगोत्री धाम का प्रवेश द्वार है। उन्होंने इस संबंध में सीएम को ज्ञापन प्रेषित कर उत्तरकाशी को धार्मिक नगर घोषित करने की मांग की। इस मौके पर राजवीर सिंह रांगड, आशीष बिजल्वाण, मुकेश पुरी, कृष्णानंद पुरी, रमेश सेमवाल, डॉ. प्रेम सिंह पोखरियाल, संतोष सेमवाल, अजयप्रका बडोला आदि मौजूद रहे। संवाद

#ThereIsADemandToDeclareUttarkashiAReligiousCity. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: उत्तरकाशी को धार्मिक नगर घोषित करने की मांग #ThereIsADemandToDeclareUttarkashiAReligiousCity. #VaranasiLiveNews