तीन मिनट में साढ़े 13 लाख की चोरी: लुधियाना की डेयरी में अलसुबह घुसे चोर, शटर उखाड़कर दाखिल हुए अंदर
लुधियाना के ताजपुर रोड की दशमेश डेयरी का शटर तोड़कर चोरों ने तीन मिनट के अंदर ही साढ़े 13 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। एक चोर अंदर पैसे लेने गया और तीन बाहर रेकी करते रहे। घटना का पता उस समय चला जब मालिक दुकान पर आया। शटर टूटा देख उनके होश उड़ गए। कर्मचारियों ने जब शटर उठाया तो देखा कि गल्ला बाहर पड़ा था और उसमें रखी नकदी गायब थी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो सारी वारदात उसमें कैद थी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना डिवीजन सात की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरु कर दी है। दुकानदार अमनजोत सिंह ने कहा कि उनकी दशमेश डेयरी है। रोजाना सुबह पौने पांच बजे के करीब खुल जाती है। सुबह करीब सवा चार बजे कार सवार तीन से चार लोग दुकान के बाहर रुके और उन्होंने दुकान का छोटा शटर उखाड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इस पर चोरों ने बड़ा शटर ही उखाड़ दिया। जिसके बाद तीन लोग बाहर खड़े रहे, जबकि एक आरोपी अंदर चला गया। अंदर गल्ले में पड़ी नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। अमनजोत ने बताया कि आरोपियों ने तीन मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दे डाला। अमनजोत के अनुसार आरोपी चार बजकर 18 मिनट में दुकान के अंदर दाखिल हुआ है और कुछ पैसे जेब में डालने के बाद गल्ला ले गया, जबकि चार बजकर 21 मिनट पर आरोपी फरार हो गए। अमनजोत ने बताया कि गाड़ी का नंबर कैमरों में साफ नहीं आया। थाना डिवीजन सात की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक करने शुरु कर दिए है।
#Crime #Ludhiana #TheftInDairy #LudhianaCrime #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 14:20 IST
तीन मिनट में साढ़े 13 लाख की चोरी: लुधियाना की डेयरी में अलसुबह घुसे चोर, शटर उखाड़कर दाखिल हुए अंदर #Crime #Ludhiana #TheftInDairy #LudhianaCrime #VaranasiLiveNews
