पुलिस सोती रही: स्कूल से लगी चौकी की दीवार, रात में चोर गैस सिलिंडर-भगोने लेकर हुए नौ दो ग्यारह, जांच शुरू
पुलिस चौकी और स्कूल की दीवार आपस में लगी हुई है। देर रात चोरों ने स्कूल में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। जब सुबह स्कूल खोलकर देखा गया तो सामान बिखरा हुआ था। पुलिस अब जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात सासनी थाना अंतर्गत हनुमान चौकी से लगे संविलियन विद्यालय में अज्ञात चोरों ने दो गैस सिलिंडर, चार भगौने, स्कूल की चाबियां एवं अन्य सामान चोरी कर लिया। स्कूल प्रधानाध्यापक विनिता रानी ने तहरीर दी है। स्कूल की दीवार से लगी पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। 11 दिसंबर सुबह जब स्कूल को खोलकर देखा तो सब दंग रह गए। चोरी के बाद सभी सामान बिखरा पड़ा था। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
#CityStates #Hathras #HanumanChowkiHathras #HathrasNews #PrimarySchool #Chori #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 11, 2025, 13:00 IST
पुलिस सोती रही: स्कूल से लगी चौकी की दीवार, रात में चोर गैस सिलिंडर-भगोने लेकर हुए नौ दो ग्यारह, जांच शुरू #CityStates #Hathras #HanumanChowkiHathras #HathrasNews #PrimarySchool #Chori #VaranasiLiveNews
