Agra Metro: पहरेदार ही निकला चोर...मेट्रो की साइट से सरिया चोरी कर रहा था सिक्योरिटी सुपरवाइजर, रंगेहाथ पकड़ा

आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में सेंट जोंस चौराहे के पास मेट्रो निर्माण साइट से सिक्योरिटी सुपरवाइजर ही सरिया की चोरी कर रहा था। दूसरे सुपरवाइजर ने उसे रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हरिपर्वत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेट्रो निर्माण में श्रीबालाजी सिक्योरिटी सुरक्षा का काम कर रही है। सेंट जोंस साइट पर तैनात सुपरवाइजर राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने थाना हरीपर्वत में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि 9 दिसंबर को शाम करीब 4:45 बजे सेंट जोंस क्रॉसिंग के पास पिलर नंबर 217 की साइट से जेसीबी द्वारा तीन से चार क्विंटल 32 एमएम सरिया चोरी किया जा रहा था। चोरी करते हुए सिक्योरिटी सुपरवाइजर जितेंद्र कुमार को जेसीबी समेत रंगेहाथ पकड़ा गया। उसका एक साथी मौके से भाग निकला। आरोप है कि पहले भी इस साइट से कई टन सरिया और बैटरी की चोरी हो चुकी है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। आगरा क्लब मेट्रो स्टेशन से भी सामान चोरी थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित आगरा क्लब मेट्रो स्टेशन के निर्माण स्थल पर तैनात लांसर सिक्योरिटी के सुपरवाइजर रविंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि 10 दिसंबर को साइट से 32 व 25 एमएम का सरिया, नील्स, 150 वाट की लाइटें, कॉपर केबल समेत तमाम सामान चोरी हो गया। इंस्पेक्टर सदर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है।

#CityStates #Agra #AgraMetro #UpPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra Metro: पहरेदार ही निकला चोर...मेट्रो की साइट से सरिया चोरी कर रहा था सिक्योरिटी सुपरवाइजर, रंगेहाथ पकड़ा #CityStates #Agra #AgraMetro #UpPolice #VaranasiLiveNews