Jhansi News: दारू पार्टी कर रहे युवक पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागे

अमर उजाला ब्यूरोझांसी। प्रेमनगर के कालीमाता मंदिर के पास एक मकान में जुआ खिलवाए जाने की सूचना पर पुलिस जा पहुंची। यहां दारू पार्टी चल रही थी। पुलिस को देख वहां खलबली मच गई। तीन युवक पुलिस कर्मियों को धक्का देकर मौके से भाग निकले जबकि दो को पुलिस पकड़कर थाने लाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को वीरू परिहार के मकान में दारू पार्टी चल रही थी। पार्टी में शामिल युवक हंगामा कर रहे थे। किसी ने डायल-112 को जुआ होने की सूचना दे दी। थोड़ी देर में डायल-112 समेत प्रेमनगर थाने से पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देख पार्टी में शामिल युवक भागने लगे। पुलिस ने वीरू एवं उसके भाई आशीष समेत एक अन्य युवक को पकड़ लिया। थाने लाने के दौरान तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग निकले। वहां हंगामा होने लगा। प्रेमनगर थाना प्रभारी तुलसी राम पांडेय जा पहुंचे। पुलिस ने तलाश करके शिव कुमार अहिरवार एवं मंगल परिहार को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को थाने लाकर उनका चालान कर दिया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक शेष आरोपियों को तलाशा जा रहा है।

#TheYoungMenDrinkingPoliceOfficersAndRanAway. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: दारू पार्टी कर रहे युवक पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागे #TheYoungMenDrinkingPoliceOfficersAndRanAway. #VaranasiLiveNews