Jhansi News: 16 घंटे बाद राजघाट नहर से बरामद हुआ युवक का शव

अमर उजाला ब्यूरोझांसी। खैलार निवासी अनीश (22) का शव बृहस्पतिवार तड़के राजघाट नहर से बरामद हो गया। बुधवार दोपहर तेज बहाव वाली राजघाट नहर में पांव फिसलने से वह बह गया था। उसके बाद से पुलिस उसे तलाश रही थी। माताटीला बांध के गेट बंद कराने के बाद नहर का जल स्तर कम हुआ। उसके बाद तड़के उसका शव घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर मिला। युवक की मौत से पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बबीना के खैलार गांव निवासी अनीश पुत्र आशिक खान बुधवार दोपहर करीब 11 बजे अपने मौसी के लड़के तालिफ के साथ गांव के पास से निकली राजघाट नहर के पास गया था। सिंचाई सीजन होने से राजघाट नहर पूरी क्षमता के साथ चलाई जा रही है। तालिफ ने बताया कि हाथ धुलने के लिए अनीस नहर की ओर गया था। अचानक पांव फिसलने से वह नहर में जा गिरा। बहाव तेज होने से वह बह गया। तालिफ के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। थोड़ी देर में बबीना पुलिस एवं दमकल की टीम पहुंच गई। कई घंटे तलाशने के बाद भी उसका सुराग नहीं लग सका। देर-शाम माताटीला बांध के गेट बंद कराए गए। बृहस्पतिवार तड़के करीब 3 बजे उसका शव घटना स्थल से 200 मीटर दूर से बरामद हो गया।

#YoungManBodyRajghatCanal #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: 16 घंटे बाद राजघाट नहर से बरामद हुआ युवक का शव #YoungManBodyRajghatCanal #VaranasiLiveNews