Shahjahanpur News: युवक का फंदे से लटका मिला शव
मां ने खाना खाने को लगाई आवाज, तब हुई घटना की जानकारीसंवाद न्यूज एजेंसीसेहरामऊ दक्षिणी (शाहजहांपुर)। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के नौसारा गांव निवासी 22 वर्षीय अनिल कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों के अनुसार, उसकी पत्नी तीन माह से मायके में रह रही थी। रामकुमार ने बताया कि बेटा अनिल कुमार दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था। उसकी शादी करीब डेढ़ साल पूर्व सिंधौली क्षेत्र की रेशू के साथ हुई थी। किसी बात को लेकर बहू करीब तीन माह से मायके में रह रही थी। सोमवार की शाम बेटा कमरे में गया और अंदर से कुंडी लगा ली।देर शाम पत्नी नेमवती ने बेटे को खाना खाने के लिए आवाज दी, लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। किसी तरह अंदर झांका तो बेटे का शव फंदे से लटका हुआ था। उसके गले में दुपट्टे का फंदा पड़ा हुआ था। घर में मची चीख-पुकार पर भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरा। वहीं, अनिल के शव को देख उसके माता-पिता व भाई-बहन का राे-रोकर हाल बेहाल हो गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है।
#TheYoungMan'sBodyWasFoundHangingFromANoose. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:48 IST
Shahjahanpur News: युवक का फंदे से लटका मिला शव #TheYoungMan'sBodyWasFoundHangingFromANoose. #VaranasiLiveNews
