Noida News: किशोरी से अभद्रता करने वाले युवक को पीटा
किशोरी से अभद्रता करने वाले युवक को पीटा ग्रेटर नोएडा संवाद। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में सरेराह किशोरी का हाथ पकड़कर खींचना आरोपी को भारी पड़ गया। किशोरी की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी। क्षेत्र के एक गांव में घटना एक जनवरी की देर शाम की है। किशोरी घर से डेयरी पर दूध लेने के लिए निकली थी। गांव निवासी मोहित ने रास्ते में रोकने का प्रयास किया। वह उसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ने लगी। आरोपी ने किशोरी का हाथ पकड़कर खींचते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता के शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। भागने का प्रयास कर रहे मोहित को पकड़ कर लात-घूंसों से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
#TheYoungManWhoMisbehavedWithTheTeenageGirlWasBeaten. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:54 IST
Noida News: किशोरी से अभद्रता करने वाले युवक को पीटा #TheYoungManWhoMisbehavedWithTheTeenageGirlWasBeaten. #VaranasiLiveNews
