Panipat News: युवक ने फंदा लगाकर दी जान

पानीपत। डाबर काॅलाेनी में शनिवार सुबह एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह नशा करने का आदी था। इसी लत के चलते उसने अपनी जान दे दी। तहसील कैंप थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया।डाबर कॉलोनी के चंद्र ने बताया कि उसके दाे बेटे हैं। इनमें बेटा रवि (24) की तीन माह पहले ही शादी हुई थी। वह ई-रिक्शा चलाता था। वह नशा करने का आदी था। उसने उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना। वह शनिवार सुबह अपने बड़े बेटे के साथ काम पर चला गया था। कुछ देर बाद रवि की पत्नी का फोन आया। जिसने बताया कि रवि ने फंदा लगा लिया है। वह घर पहुंचा तो रवि फंदे पर लटका हुआ था। जांच अधिकारी राकेश ने बताया कि परिजनाें के बयान दर्ज कर लिए हैं। ब्यूरो

#TheYoungManCommittedSuicideByHangingHimself #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 01, 2025, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: युवक ने फंदा लगाकर दी जान #TheYoungManCommittedSuicideByHangingHimself #VaranasiLiveNews