Chamba News: बीत गया साल 2025, नगर परिषद ने पीसीबी के नौ नोटिसों का नहीं दिया जवाब
चंबा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने नगर परिषद को नौ नोटिस भेजे जिसका जवाब साल 2025 में नहीं मिल पाया। आखिरी नोटिस दिसंबर माह के पहले सप्ताह में जारी किया गया था जिसका जवाब 15 दिनों के भीतर देना था लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी नगर परिषद ने उस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जनवरी से लेकर नवंबर तक भेजे नोटिसों को नगर परिषद पहले ही भूल चुकी है। शहर के साथ लगती ऐसी कोई पंचायत नहीं होगी, जहां पर शहर का कूड़ा कचरा रात के अंधेरे में ठिकाने न लगाया जा रहा हो। नदी, नाले कचरे से भर चुके हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से इसकी शिकायतें कर रहे हैं। करियां पंचायत में रावी नदी के तट को कचरे से भरने के लिए जहां पंचायत को नोटिस जारी किया गया तो वहीं नगर परिषद को भी इसका जवाब देने के लिए नोटिस भेजा गया। अब तक कोई भी जवाब पीसीबी के पास इस नोटिस का नहीं आया। साल 2025 बीत चुका है। पीसीबी के नौ नोटिसों का जवाब अब तक उन्हें नहीं मिला है। हालांकि, इसकी शिकायत सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिमला से हो चुकी है। अब वहां से किसी बड़ी कार्रवाई की संभावना है। अन्यथा नगर परिषद किसी भी नोटिस का जवाब देने के लिए राजी नहीं है। पीसीबी के कर्मचारी हर बार हॉट स्पॉट का निरीक्षण करके नप को खुले में कूड़ा ठिकाने लगाने के संबंध में नोटिस जारी करते हैं लेकिन उसका जवाब नहीं दिया जाता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि 2025 में नप को नौ नोटिस भेजे गए थे जिसका जवाब नहीं मिल पाया है। इसकी पूरी रिपोर्ट सदस्य सचिव पीसीबी को जा चुकी है। जल्द ही वहां से कोई कार्रवाई होने की उम्मीद है।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 00:18 IST
Chamba News: बीत गया साल 2025, नगर परिषद ने पीसीबी के नौ नोटिसों का नहीं दिया जवाब #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
