Kangra News: सारनू पुल का काम अंतिम चरण में, इसी माह शुरू होगी आवाजाही

शाहपुर (कांगड़ा)। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत पठानकोट-मंडी फोरलेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। घटनालू से लेकर रजोल तक के खंड में दो बड़े पुलों (ब्रिज) का निर्माण किया जा रहा है। पहला पुल सारनू और दूसरा चंबी में प्रस्तावित है। सारनू में बन रहे पुल का काम अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। यहां सात डबल लेन पिलर और कॉलम बनाने का जटिल कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। निर्माण कंपनी ने एक तरफ का लेंटर डाल दिया है। इसके बाद अब फिनिशिंग वर्क जैसे रेलिंग लगाना और सड़क पर लुक (बिटुमेन) बिछाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस परियोजना के मार्ग में मौसम एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा था। साइट इंचार्ज अकांक्ष के अनुसार पिछले डेढ़ साल से चल रहे सारनू पुल के काम को पिछली भारी बरसात के कारण करीब तीन महीने तक रोकना पड़ा था। हालांकि अक्तूबर से कार्य की गति को बढ़ाते हुए इसे दिन-रात संचालित किया गया, ताकि समय सीमा का पालन हो सके। जनवरी के अंत तक इस पुल के एक हिस्से को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। इससे घुमावदार सड़क से छुटकारा मिलने के साथ ही थोड़ी दूरी भी कम होगी।

#KangraNews #TodayKangraNews #TodayKangraNews # #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सारनू पुल का काम अंतिम चरण में, इसी माह शुरू होगी आवाजाही #KangraNews #TodayKangraNews #TodayKangraNews # #VaranasiLiveNews