Kangra News: डंगे के काम की कछुआ चाल, बाईपास बंद होने से लग रहा जाम
ग्राउंड रिपोर्टमैक्लोडगंज से जोड़ने वाले बाईपास को पांच माह बाद भी बहाल नहीं कर पाया राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभागभूस्खलन के कारण अगस्त माह से बंद पड़ी है धर्मशाला-मैक्लोडगंज सड़कबाईपास के बंद रहने से कोतवाली बाजार में रोजाना लग रहा जामविभाग ने शीतकालीन सत्र से पहले मार्ग को बहाल करने का किया था दावाअमर उजाला ब्यूरोधर्मशाला। जिला मुख्यालय को मैक्लोडगंज से जोड़ने वाला बाईपास मार्ग पिछले पांच माह से बंद है, जिससे शहर के कोतवाली बाजार में रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही है। जिस गति से मरम्मत कार्य चल रहा है, उसे देखते हुए जनवरी तक भी मार्ग के बहाल होने की उम्मीद कम नजर आ रही है। बाईपास बंद होने का सीधा असर पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है। दरअसल, इसी वर्ष अगस्त में भारी बारिश के कारण बाइपास रोड पर भूस्खलन हुआ था, जिससे लगभग 20 मीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थिति यह है कि दोपहिया वाहन भी इस मार्ग से नहीं गुजर पा रहे हैं। फिलहाल धर्मशाला से मैक्लोडगंज आने-जाने के लिए केवल कोतवाली बाजार मार्ग ही एकमात्र विकल्प बचा है।इस मार्ग पर भी कैंट रोड पर काली माता मंदिर के समीप सड़क क्षतिग्रस्त है। यहां से केवल हल्के वाहन ही गुजर पा रहे हैं। वीकेंड के दौरान पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पूरा कोतवाली बाजार वाहनों के दबाव में जाम हो जाता है। इसके चलते पर्यटक समय पर अपने होटलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे न केवल समय की बर्बादी हो रही है बल्कि ईंधन की खपत भी बढ़ रही है। एनएच विभाग ने 26 नवंबर 2025 को विधानसभा के शीत सत्र से पहले बाईपास मार्ग को बहाल करने का दावा किया था, लेकिन अब तक यह मार्ग पूरी तरह बंद पड़ा है। आने वाले दिनों में क्रिसमस और नववर्ष जैसे बड़े पर्यटन सीजन सामने हैं और होटलों में पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में मार्ग की बदहाल स्थिति से पर्यटन व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका गहरा गई है। कारोबारी रविकांत शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, दिनेश ठाकुर और जितेंद्र ने प्रशासन से बाईपास मार्ग को जल्द बहाल करवाने की मांग की है। -ठेकेदार को कार्यालय में बुलाकर विशेष हिदायत दी गई है। विभाग की ओर से बाइपास मार्ग को चालू करने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। -मनीष सहगल, एनएच विभाग शाहपुर के अधीक्षण अभियंता
#TheWorkOfTheDangeIsGoingOnAtASnail'sPace #TheBypassIsClosedAndCausingTrafficJams. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 20:01 IST
Kangra News: डंगे के काम की कछुआ चाल, बाईपास बंद होने से लग रहा जाम #TheWorkOfTheDangeIsGoingOnAtASnail'sPace #TheBypassIsClosedAndCausingTrafficJams. #VaranasiLiveNews
