Meerut News: पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम अधूरा

फलावदा। गांव मंदवाड़ी में जल निगम की लापरवाही के कारण कई महीनों से पेयजल की पाइप लाइन बिछाने का काम अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के मुख्य मार्ग पर आपूर्ति के पाइप खुले हुए पड़े हैं। ज्यादातर ग्रामीणों के घरों में टंकी का पानी नहीं पहुंच रहा है। गांव में निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण सड़क निर्माण का कार्य भी रुका पड़ा है।ग्रामीणों ने मंगलवार को जल निगम के खिलाफ हंगामा किया। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद जल निगम के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। गांव मंदवाडी में करीब दो वर्ष पूर्व जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन हर घर शुद्ध पेयजल योजना के अंतर्गत टंकी निर्माण कराया गया था। गांव निवासी राजेंद्र उर्फ लीडर, गौरव शर्मा, मोनू पंवार, सुशील शर्मा, दिनेश कुमार, सोनल कुमार, हरीश सिंह, धर्मसिंह, मंगल शर्मा, जोगिंद्र सिंह, हेमराज सिंह, वेदपाल सिंह, राज सिंह आदि ने बताया कि पेयजल पाइप लाइन मुख्य मार्ग में अधिक गहराई करने के बजाय कम गहराई में लगाई गई है। पाइप खुला होने के चलते सड़क निर्माण रुका पड़ा है। ग्राम प्रधान पति फतेह शर्मा का कहना है कि इस मामले में जल निगम के अधिकारियों को कई बार कॉल कर अवगत कराया गया लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया। जल निगम के अवर अभियंता अभिषेक कुमार का कहना है कि पाइपलाइन एक मीटर नीचे दबी हुई है। गांव में करीब 600 कनेक्शन होने है। गांव के सभी घरों में कनेक्शन लगाने के बाद ही काम पूरा होगा।

#TheWorkOfLayingDrinkingWaterPipelineIsIncomplete #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम अधूरा #TheWorkOfLayingDrinkingWaterPipelineIsIncomplete #VaranasiLiveNews