Chamba News: धरातल पर नहीं उतर पाया 33केवी क्षमता के रंडोह सब स्टेशन का कार्य
मंगला (चंबा)। ग्राम पंचायत रठियार के रंडोह के समीप बनने वाला 33केवी क्षमता का सब स्टेशन पांच साल बाद भी धरातल पर नहीं उतर पाया है। साल 2019 में रंडोह में सब स्टेशन को लेकर जमीन को हामी भरी गई जिसकी अनुमानित लागत 8 करोड़ 20 लाख का प्रस्ताव भी तैयार हुआ। बावजूद इसके एफआरए केस की क्लीयरेंस न हो पाने से ये कार्य अधर में लटका गया जिसके बाद अब विद्युत बोर्ड प्रबंधन की ओर से फिर से अमूमन 10 करोड़ का रिवाइज्ड प्रस्ताव बना कर निदेशालय भेजा है। जिसे अब अंतिम मुहर लगना बचा है। ऐसे में सब स्टेशन स्थापित होने की आस लगा कर बिजली कट या अन्य तकनीकी खराबी से गुल होने वाली समस्या से छुटकारा पाने वाले ग्रामीणों को इंतजार करना पड़ेगा। रंडोह में 33केवी क्षमता का सब स्टेशन बनने से मंगला, बख्तपुर, रठियार, टपूण, बसोधन, कुपाहड़ा, कोलका, जटकरी, साच, द्रम्मण, ओड़ा, खज्जियार की 30 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर राजीव ठाकुर ने बताया कि जमीन को लेकर वन विभाग को एफआरए का केस भेजा गया है। कार्य के लिए रिवाइज्ड प्रस्ताव बना कर स्वीकृति को निदेशालय भेजा गया है। 33केवी क्षमता का सब स्टेशन बनने से बिजली समस्या का समाधान होगा। अक्सर खज्जियार में दिक्कत हो तो मंगला, जटकरी में भी बिजली बंद हो जाती है। -राज कुमार, ग्रामीण2019 में सब स्टेशन बनाने को लेकर प्रयास आरंभ हुए लेकिन आज तक निर्माण न हो पाना चिंता का सबब है।-सुरेश ठाकुर, ग्रामीण सर्दियों के मौसम में क्षेत्र के ग्रामीण ठंड में ठिठुरने को मजबूर हो जाते हैं। तकनीकी खराबी या कम वोल्टेज की समस्या के कारण लाइट बंद तक हो जाती है। -तिलक वर्मा, ग्रामीणसब स्टेशन बनने से क्षेत्र की दर्जन भर से अधिक पंचायतों के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलना तय है। कार्य अधर में लटका होने से परेशानी हो रही है। -नरेंद्र कुमार, ग्रामीण
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 23:35 IST
Chamba News: धरातल पर नहीं उतर पाया 33केवी क्षमता के रंडोह सब स्टेशन का कार्य #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
