Kaithal News: महिला का करीब डेढ़ साल से मृतक सुरेंद्र के साथ अफेयर

कैथल। शहर में करनाल रोड पर एक दुकान के आगे छत से गिरने और तेजधार हथियार से कलायत के सुरेंद्र की हत्या के मामले में आरोपियों ने पूछताछ में कुछ खुलासे किए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक टैक्सी बुकिंग का काम करता था और करीब डेढ़ साल पहले उनके गांव मानस में आया था। जहां उसकी पहचान उक्त महिला से हुई। इसके बाद वे एक-दूसरे से फोन पर बात करने लगे। आरोपी बेटे को इन पर शक था। वारदात वाले दिन आरोपी बेटे के दोस्त ने दोनों को शहर में देखा तो उसको सूचना दी। इसके बाद दोनों ने साथ की दुकान से पेचकस खरीदा और दुकान के ऊपर बने कमरे में जाकर सुरेंद्र पर वार किए। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाव के लिए वह छत से कूद गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी। संवाद

#TheWomanHadAnAffairWithTheDeceasedSurendraForAboutOneAndAHalfYears. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 03:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: महिला का करीब डेढ़ साल से मृतक सुरेंद्र के साथ अफेयर #TheWomanHadAnAffairWithTheDeceasedSurendraForAboutOneAndAHalfYears. #VaranasiLiveNews