Chamba News: डलहौजी के सुभाष चौक पर होगा विंटर कार्निवल का उद्घाटन
डलहौजी (चंबा)। पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए पर्यटन नगरी डलहौजी में विंटर कार्निवल आयोजित किया जा रहा है। विंटर कार्निवल की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को डलहौजी के एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अनिल भारद्वाज ने की जबकि जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे। विंटर कार्निवल की शुरुआत 25 दिसंबर को होगी और 31 दिसंबर तक चलेगा। एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि 25 दिसंबर को विंटर कार्निवल का उद्घाटन सुभाष चौक पर किया जाएगा। इस दौरान पर्यटकों को चंबा की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, इस विंटर कार्निवल में प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। विंटर कार्निवल के दौरान गांधी चौक पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पर्यटकों के मनोरंजन के तंबोला, म्यूजिकल चेयर और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं पर्यटकों को डलहौजी के इतिहास की जानकारी प्रदान करने के लिए हेरिटेज वॉक का आयोजन भी किया जाएगा। गांधी चौक पर लाइव ऑर्केस्ट्रा का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं, 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ रात 12 बजे तक डीजे का आयोजन भी किया जाएगा। इस विंटर कार्निवल को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया जाएगा। गौरतलब है कि विंटर कार्निवल को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है और डलहौजी में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस बैठक में तहसीलदार रमेश चौहान, जिला भाषा अधिकारी सहित अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 23:47 IST
Chamba News: डलहौजी के सुभाष चौक पर होगा विंटर कार्निवल का उद्घाटन #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
