कूड़ा कचरा निस्तारण को प्रभावी बनाने की जरूरत : त्रिपाठी

नई टिहरी। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर नगर पालिका परिसर बौराड़ी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीनियर सिविल जज / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी भी है। स्वच्छ नगर शहर की छवि, पर्यटन व विकास को भी बढ़ावा देता है। यदि कचरे का सही ढंग से निस्तारण न किया जाए, नालियों की सफाई और सार्वजनिक स्थान गंदे रहे तो इसका सीधा असर जनता के स्वास्थ्य पर पड़ता है। पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, ईओ वासुदेव डंगवाल ने बताया कि पालिका सोर्स सेग्रीगेशन पर फोकस कर लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। अलग-अलग वार्डों में जन सहभागिता के तहत स्वच्छता अभियान भी चलाया जाता है। इस मौके पर सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां, शिव सिंह सजवाण, तेग सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद

#TheWasteDisposalSystemNeedsToBeMadeMoreEffective:Tripathi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कूड़ा कचरा निस्तारण को प्रभावी बनाने की जरूरत : त्रिपाठी #TheWasteDisposalSystemNeedsToBeMadeMoreEffective:Tripathi #VaranasiLiveNews