Meerut News: घटना का खुलासा होने तक खंडित मूर्तियां नहीं हटाएंगे ग्रामीण
मंदिर में आग की घटना का दो दिन बाद भी खुलासा न होने पर ग्रामीणों ने पंचायत कर लिया निर्णयसीओ ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, ग्रामीणों के बयान दर्ज किएका खुलासा करने में पुलिस दो दिन बाद भी नाकामसंवाद न्यूज एजेंसीफलावदा। गांव महलका के शिव मंदिर में शुक्रवार को आग लगने से दरवाजे व मंदिर का सामान जल गया था। मूर्तियां भी खंडित हो गई थी। आक्रोशित लोगों ने मंदिर में पंचायत कर निर्णय लिया जब तक घटना का खुलासा नहीं होगा खंडित मूर्तियां मौके से नहीं हटाएंगे। मंदिर में आग लग जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था ग्रामीणों ने हंगामा किया था। शनिवार को सीओ पंकज लवानिया व थाना प्रभारी ब्रह्मकुमार त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास कैमरे देखे लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली। आक्रोशित लोगों ने पंचायत कर घटना के खुलासे की मांग करते हुए कहा कि जब तक घटना का खुलासा नहीं होंगा खंडित मूर्तियां मंदिर से नहीं हटाई जाएंगी। सीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में मंदिर समिति और गांव के लोगों के बयान लिए।
#TheVillagersWillNotRemoveTheBrokenIdolsUntilTheIncidentIsRevealed. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:45 IST
Meerut News: घटना का खुलासा होने तक खंडित मूर्तियां नहीं हटाएंगे ग्रामीण #TheVillagersWillNotRemoveTheBrokenIdolsUntilTheIncidentIsRevealed. #VaranasiLiveNews
