Chamoli News: नाबालिग के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने आए प्रधान, खुद छेड़खानी में फंसे

युवती की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकीनाबालिग को ले जाने पर चमोली कोतवाली और प्रधान पर छेड़खानी की गोपेश्वर में दर्ज हुई प्राथमिकी संवाद न्यूज एजेंसी गोपेश्वर। चमोली थाने के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग को ले लाने के मामले में परिजनों के साथ जनप्रतिनिधि के नाते प्राथमिकी दर्ज कराने आए ग्राम प्रधान खुद ही युवती से छेड़खानी के मामले में फंस गए। युवती की तहरीर पर गोपेश्वर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं नाबालिग के मामले में चमोली कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है। चमोली जिले के एक गांव की एक नाबालिग को गांव के ही युवक पर बहलाफुसलाकर ले जाने का आरोप है। 30 दिसंबर को युवक नाबालिग को ले गया और 31 को वह खुद ही घर आ गई। मामले में परिजनों के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए ग्राम प्रधान चमोली कोतवाली आए। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दी। आरोप है कि उसके बाद ग्राम प्रधान गोपेश्वर आए। गोपेश्वर में उन्होंने अपने ही गांव की एक युवती के साथ छेड़खानी कर दी। युवती की तहरीर पर गोपेश्वर थाने में ग्राम प्रधान पर छेड़खानी/यौन उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। गोपेश्वर थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि युवती ने प्रधान पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल को सौंपी गई है। वहीं चमोली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनुरोध व्यास ने बताया कि नाबालिग को ले जाने के मामले में परिजनों ने शिकायत दी जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई। नाबालिग खुद ही घर आ गई थी। मामले की जांच की जा रही है।

#TheVillageHeadman #WhoCameToLodgeAnFIRInAMinor'sCase #WasHimselfCaughtInTheActOfMolestation. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: नाबालिग के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने आए प्रधान, खुद छेड़खानी में फंसे #TheVillageHeadman #WhoCameToLodgeAnFIRInAMinor'sCase #WasHimselfCaughtInTheActOfMolestation. #VaranasiLiveNews