Kangra News: डोडन टियाली के जर्जर भवन से पैहग शिफ्ट हुआ पशु औषधालय
कांगड़ा। डोडन टियाली में लंबे समय से जर्जर भवन में चल रहे पशु औषधालय को सोमवार को पैहग में स्थानांतरित कर दिया गया। इस मौके पर पशुपालन विभाग द्वारा संतति परीक्षण कार्यक्रम (जर्सी) के तहत पैहग गांव में काफ रैली करवाई गई। इसमें लगभग 30 पशुपालकों ने अपनी बछड़ियों के साथ भाग लिया।काफ रैली का शुभारंभ एपीएमसी जिला कांगड़ा के अध्यक्ष निशू मोंगरा ने किया। इस दौरान विभिन्न आयु वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 0 से 6 माह आयु वर्ग में सहौड़ा के हरनाम सिंह की बछड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 7 से 12 माह के आयु वर्ग में कोटक्वाला के राजेश की बछड़ी विजेता रही। विजेता पशुपालकों को विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।पशुपालकों को संबोधित करते हुए निशू मोंगरा ने कहा कि कांगड़ा का वातावरण जर्सी गायों के पालन के लिए अत्यंत अनुकूल है। उन्होंने घोषणा की कि इस औषधालय को जल्द ही पूर्ण अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के विशेषज्ञों ने पशुपालकों को बेहतर पशुपालन और नस्ल सुधार के सुझाव दिए। इस मौके पर वेटरनरी अधिकारी डॉ. शिखा, डॉ. मोहिंद्र, डॉ. संदीप मिश्रा, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. विशाल पाटिल, डॉ. नितिका, डॉ. नितेश और डॉ. अलीशा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 19:37 IST
Kangra News: डोडन टियाली के जर्जर भवन से पैहग शिफ्ट हुआ पशु औषधालय #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
