Kullu News: मशालों से जगमगाएगी घाटी, भल्ले और जौ से होगी पूजा

खराहल (कुल्लू)। घाटी के आराध्य देवता जुआणी महादेव और थान देवता के मंदिर में दियाली उत्सव मनाया जाएगा। दियाली उत्सव का आगाज 19 दिसंबर को जागरा जलाकर होगा। देवता जुआणी महादेव के मंदिर स्थित जुआणी, थरमाण और ग्राहण में देवलुओं द्वारा देवविधि से जागरा जलाया जाएगा। सबसे पहले गूर मशाल को देव विधान से जलाकर जागरे के चारों ओर परिक्रमा करेंगे। उसके पश्चात मशाल से जागरा को जलाने की रस्म को निभाया जाएगा। परिक्रमा में तमाम देवलु और हारियान भी थिरकेंगेे।वही, देवता के मंदिर में विशेष पूजा के साथ ही तमाम घरों में भी दियाली का पूजन जौ, अखरोट और भल्ले से होगा। स्थानीय निवासी अमित, जयचंद, रूम सिंह, राजू, अनूप ठाकुर आदि ने कहा कि 20 दिसंबर को थान देवता और जुआणी महादेव के हारियानों के बीच गुण तोड़ने की देव रस्म भी निभाई जाएगी। 19 और 20 दिसंबर को घाटी में दियाली उत्सव की धूम रहेगी। दियाली की धूम खराहल, काईस के दशमी बारदा मंदिर और ऊझी घाटी में रहेगी। देवता जुआणी महादेव के कारदार ओम प्रकाश महंत ने कहा कि देवता के स्वर्ग प्रवास के दौरान असुर शक्तियों को भगाने के लिए मंदिरों में अश्लील जुमलों का आदान-प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्सव के लिए मंदिर में तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं।

#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: मशालों से जगमगाएगी घाटी, भल्ले और जौ से होगी पूजा #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews